कोरोना वायरस के मद्देनजर बेवजह की भीड़ जमा होने से रोकने के लिए अगले आदेश तक प्लेटफार्म टिकट की बढ़ाई गई मूल्य.
बुधवार को स्टेशन के चप्पे-चप्पे की सफाई एक अभियान के तहत कराई गई. फिनाइल और कीटनाशक दवा मिला कर स्टेशन के फर्श और दीवारों की सफाई कराई गई. वहीं, प्रतीक्षालय में आने वाले यात्रियों को सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया गया. ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार यात्रियों को दूरी बनाकर चलने और साफ-सफाई का ध्यान देने के लिए कहा जा रहा है. स्टेशन के बाहर बने हेल्पलाइन में डॉ.आशुतोष कुमार ने बताया कि जांच से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्कता बरतने एवं सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है. स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि वे लोग प्रयास कर रहे हैं कि प्लेटफॉर्म पर बेवजह की भीड़ ना जमा हो. प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य बढ़ाने के पीछे भी यही मकसद है. यदि कोई आसपास के स्टेशन का टिकट कटा कर प्लेटफॉर्म पर आने की कोशिश करते पकड़ा गया तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
Comments
Post a Comment