इस संबध में जानकारी देते हुए बक्सर विधानसभा के भावी प्रत्याशी चंद्रभूषण ओझा के द्वारा जन जागरण अभियान चलाया गया.
इस दौरान अभियान में सम्मिलित लोगों द्वारा बताया गया कि साफ सफाई पर ध्यान देकर एवं सावधानी बरतकर कोरना वायरस संक्रमण को हराया जा सकता है. अभियान में मौजूद लोगों ने कहा कि इस वायरस से ज्यादा विचलित ना होकर साफ सफाई पर ध्यान रखा जाए एवं वायरस के प्रति सावधानी बरती जाए तथा अपने आसपास के लोगों को भी साफ-सफाई पर ध्यान रखने तथा सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जाए तो इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है. सर्दी,बुखार,खांसी सांस लेने में तकलीफ एवं इस प्रकार के अन्य समस्या के सामने आने पर तुरंत ही नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर जाकर तथा सदर अस्पताल में जाकर चिकित्सकों से सलाह लेने एवं इलाज कराने की जरूरत है. किसी भी हाल में लापरवाही न बरतने की भी सलाह दी गई.
बताते चलें कि सदर अस्पताल बक्सर में करोना संक्रमण से लोगों के बचाव एवं जांच के लिए करोना वार्ड भी बनाया गया है. जिसमें चिकित्सकों द्वारा कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जाएगा. चिकित्सकों द्वारा भी कोरोना वायरस से डटकर मुकाबला करने हेतु साफ सफाई पर ध्यान देने एवं सावधानी बरतने की तथा मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है.
Comments
Post a Comment