न्यायालय में सुनवाई के तारीख पर पहुंची पत्नी को पति एवं ससुर ने पीटा तो पत्नी ने नगर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी..
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बगेन गोला निवासी रमिता देवी का उसके पति धनगाई निवासी मिथिलेश ठाकुर के साथ पूर्व से विवाद चला आ रहा था. जिसका सुनवाई पहले से कोर्ट में चल रहा है. उसी मामले में सुनवाई की तारीख पर सोमवार को दोनों पक्ष बक्सर कोर्ट में पहुंचे हुए थे. सुनवाई के बाद मामले को कुटुम्ब न्यायालय को आगे की सुनवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया. जहां मंगलवार को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की गई थी. इस बीच जैसे ही रमिता देवी कोर्ट से बाहर निकली कि अचानक उसके पति मिथिलेश ठाकुर तथा ससुर कृष्णा ठाकुर पटक कर मारने लगे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्ष को अलग कराया. इस मामले में रमिता देवी के बयान पर पति एवं ससुर के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Comments
Post a Comment