जीजा के घर पूर्व के जमीनी विवाद के पंचायत में शामिल होने गए साले को दूसरे पक्ष के लोगों ने पीटा,सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती..
बताते चलें कि बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के दूल्फा गांव मे आपसी जमीनी विवाद को लेकर राजेंद्र सिंह एवं रामनाथ सिंह के घरवालों के बीच पूर्व से विवाद चल आ रहा था. जिसको लेकर गांव के पंच को पंचायत हेतु दाखिल किया गया था. पंचायत में दोनों पक्ष के तरफ से रिश्तेदार भी पंचायत में पहुंचे हुए थे. तभी पंचायत में राजेंद्र सिंह के साले हरिहर सिंह जो कि सेमरिया गांव से पंचायत में पहुंचे हुए थे. उन्होंने अपने जीजा के तरफ से पंच के समक्ष अपना सुझाव रखा. जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने नाराजगी जताई और पंच के जाने के बाद दूसरे पक्ष के रामनाथ सिंह अपने चारो पुत्र एवं दो भतीजों के साथ मिल कर राजेंद्र सिंह के साले हरिहर सिंह को घर से बाहर बुला कर लाठी डंडे मारपीट कर घायल कर दिया. तभी उनके बहनोई को पता चला तो आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है. वही सदर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि आँख के समीप ज्यादा चोट आई हैं. हालांकि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर बताया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक जमीनी विवाद में हुए मारपीट के इस घटना में प्राथमिकी दर्ज स्थानीय थाने में नहीं कराई गई थी,परंतु घायल व्यक्ति के परिजनों का कहना था कि हम लोगों ने मारपीट में सम्मिलित लोगों को नामजद करते हुए आवेदन लिख लिए है. स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
Comments
Post a Comment