बक्सर: रेलवे स्टेशन से शहर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर अप्सरा होटल के सामने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी. इस दौरान उसी दिशा में जा रहा एक बाइक सवार तो बाल बाल बच गया. लेकिन, उस रास्ते से गुजर रहा एक राहगीर अनियंत्रित कार की चपेट में आ गया. कार की चपेट में आने से राहगीर का पैर टूट गया.
बताते चलें कि बक्सर रेलवे स्टेशन से शहर के तरफ एक तेज रफ्तार कार अंबेडकर चौक के तरफ जा रही थी, तभी उसी दिशा में जा रहे एक बाइक सवार में टक्कर मारने से बचते हुए अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई. इस दौरान बाइक सवार तो बच गया लेकिन, अनियंत्रित कार के जद में आकर पांडेपट्टी का रहने वाला राहगीर जीतू गोंड 21वर्षीय घायल हो गया. राहगीर जीतू गोंड के जांघ में चोट लगने से वहां की हड्डी फैक्चर हो गई है. घायल राहगीर को स्थानीय लोगों एवं परिजनों द्वारा निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं, घटना के बाद कार चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. मिली जानकारी के मुताबिक वाहन का चालक व वाहन मालिक दोनों ही नया बाजार के रहने वाले बताए जाते हैं. घटना की सूचना मिलते हैं तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
Comments
Post a Comment