प्रशासन मित्र के द्वारा जिले के हर एक चौक चौराहे पर ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को बाटा गया मास्क एवं नाश्ता...
आम जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के जज्बे को सलाम करते हुए प्रशासन मित्र के द्वारा बक्सर जिले के हर चौक चौराहे पर ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को उनकी सुरक्षा के लिए मास्क एवं नाश्ता के लिए एक पैकेट बिस्कुट एक बिसलेरी का बोतल सभी पुलिसकर्मियों को वितरित किया गया. मास्क एवं नाश्ता वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रशासन मित्र के धनु केशरी रवि वर्मा पंकज सिंह मनीष मिश्रा उर्फ विराट कुंदन कुमार एवं लकी सेठी मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment