विकट परिस्थिति में भी लोगों के सुरक्षा में डटे सरकारी कर्मचारियों को दंत चिकित्सक ने बांटे मास्क, हैंड ग्लव्स एवं साबुन...
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु शहर से लेकर गांव तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है. युवा समाजसेवी एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा लोगों को जागरूक करने एवं स्वच्छता बरतने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साबुन से हाथ धोने मास्क एवं हैंड ग्लव्स का प्रयोग करने का सलाह दिया जा रहा है. नगर में युवाओं की टोली समाजसेवी एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा मास्क साबुन एवं हैंड ग्लव्स वितरित किया जा रहा है. शहर से लेकर गांव की गलियों तक लोगों को कोरोना वायरस नामक इस महामारी से बचाव करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
इसी क्रम में बताते चलें कि डुमरांव अनुमंडल के सिमरी थाना क्षेत्र में दंत चिकित्सक हिमांशु राज पांडे के द्वारा क्षेत्र के थानाध्यक्ष,बिजली विभाग, कृषि विभाग,मनरेगा विभाग एवं सीओ ऑफिस में जाकर वहां कार्यरत कर्मचारियों को साबुन मास्क एवं हैंड ग्लव्स वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम के दौरान दंत चिकित्सक के साथ साथ क्षेत्र के कुछ युवा समाजसेवी भी मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment