- फाउंडेशन ने पच्चास जरूरतमंद लोगों को चीनी,चायपत्ती कॉफी एवं साबुन किए वितरित.
- वहीं,मित्र लोक कॉलोनी में युवा समाजसेवी ने पच्चीस लोगों के बीच वितरित किए राशन सामग्री.
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: वैश्विक स्तर पर पांव पसार चुके कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने हेतु पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन जारी किया गया है. लॉक डाउन जारी होने के बाद से दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मजदूरों के बीच 2 जून की रोटी का व्यवस्था कर पाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में बक्सर के कुछ युवा समाजसेवी समेत संस्थाएं भी अपने स्तर से उन जरूरतमंद लोगों के बीच में राशन सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य कर रही हैं. समाजसेवियों के इस पहल से उन लोगों को जीवन यापन करने में काफी मदद मिल रहा है. समाजसेवी ज्योति प्रकाश के द्वारा बक्सर के मित्रलोक कॉलोनी में जरूरतमंद लोगों को खाने की सामग्री बांटी गई. बांटी गई सामग्री में चावल 5 किलोग्राम,आलू 2.5 किलोग्राम,दाल 1 किलोग्राम, तथा सभी को नमक,हल्दी,सरसो तेल एक पैकेट एवं हरी सब्जियों को 25 जरूरतमंदो को बांटा गया.
वहीं, साबित खिदमत फाउंडेशन के निर्देशक डॉ दिलशाद आलम एवं सचिव साबित रोहताषवी तथा फाउंडेशन के अन्य कर्मचारियों के द्वारा नई बाजार,बाजार समिति रोड एवं कैथोलिक चर्च के पास 50 चिन्हित जरूरतमंदों को चीनी चाय पत्ती एवं साबुन का वितरण किया गया. लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को मदद मिलने से उन्हें इस विकट परिस्थिति में काफी राहत मिलेगी. साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा आगे भी पूरे लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी. फाउंडेशन के सचिव साबित रोहताषवी ने कहा कि फाउंडेशन आगे भी जरूरतमंदों के लिए हर प्रकार की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा.
- इन्द्रकांत तिवारी.
Comments
Post a Comment