डीएम के आदेश की अवहेलना 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अनुमंडल अस्पताल में नहीं उपलब्ध कराया गया ट्रैवल शीट..
बक्सर : डीएम अमन समीर द्वारा कोरोना वायरस के मद्देनजर वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीज पाए जाने पर उन्हें ट्रैवेल शीट उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया है. लेकिन, डीएम द्वारा दिए गए निर्देश के 48 घंटे बाद भी अनुमंडल अस्पताल में ट्रैवेल शीट की व्यवस्था नहीं कराई गई है. ऐसी ही स्थिति डुमरांव प्रखण्ड चिकित्सा केन्द्र की बनी है. वहां भी शनिवार तक ट्रैवेल शीट की व्यवस्था नहीं कराई गई थी.
दूसरी ओर, कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार द्वारा अवकाश पर गए चिकित्सकों का अवकाश रद्द करने की घोषणा करते हुए ड्यूटी पर लौट आने की अपील की गई थी. लेकिन, सरकार की घोषणा एवं अपील का लंबे समय से अवकाश पर गए आधा दर्जन चिकित्सकों पर अब तक कोई असर नहीं दिख रहा है. हैरत की बात तो यह है कि लंबे समय से अवकाश पर गए आधा दर्जन चिकित्सकों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है.
Comments
Post a Comment