स्टेशन रोड स्थित कमलदह पोखरा के प्रांगण में माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा भूख हड़ताल का किया गया आयोजन.
बक्सर : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल रखा गया. जिसका आयोजन कमलदह पोखरा के प्रांगण में किया गया. भूख हड़ताल में चौसा प्रखंड के शिक्षक शामिल हुए. इस दौरान शिक्षकों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव में जन जागरण अभियान चलाया गया एवं मास्क तथा साबुन एवं सैनेटाइजर का वितरण किया गया.
कार्यक्रम के अंत में नियोजित शिक्षकों ने बैठक की. इस दौरान वक्ताओं ने धैर्य का परिचय देते हुए अपनी एकता को बनाए रखने का एलान किया. एमएलसी प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार राय ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, राज्य कार्यसमिति सदस्य अनिल चतुर्वेदी ने संघ का आदेश नहीं मानने वाले शिक्षकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की. मौके पर अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment