- बक्सर नगर थाना के समीप युवाओं ने बांटे मास्क व हैंड ग्लव्स.
- जरूरतमंद को उपलब्ध कराई दवा तथा की एक हजार नकदी की मदद.
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार सतर्क दिखाई दे रहे हैं लोग. बक्सर के युवा समाजसेवियों द्वारा एक के बाद एक कदम उठाए जा रहे हैं. युवा समाजसेवी आशीष वर्धन, राजू कुमार एवं भारत टीवी 24 के रिपोर्टर रोहित ओझा द्वारा नगर थाना के समीप मास्क एवं दस्ताना का वितरण करके लोगों से संक्रमण से बचाव हेतु सतर्कता बरतने की बात कही गई.वहीं, शहर के गीतांजलि होटल के समीप एक जरूरतमंद व्यक्ति को दवा एवं हजार रुपए की मदद भी की गई. इस बाबत युवाओं ने कहा कि आगे भी जरूरतमंद लोगों की मदद उनके द्वारा की जाएगी.
Comments
Post a Comment