बताया जाता है कि आरती का अपने पति सुमित के साथ विगत कई दिनों से किसी बात को लेकर अनबन चल रहा था. शनिवार की सुबह भी पति-पत्नी के बीच आपसी कलह एवं मामूली विवादहुआ. इसके बाद पति अपने काम पर चला गया. शाम 5 बजे के करीब आरती ने पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली. जिसमें उसकी मौत हो गई. जब उसकी सास पूजा कर घर लौटी तो देखी कि उसकी बहू पंखे से लटकी हुई है. जिसके बाद उसने इस घटना की सूचना अगल-बगल के लोगों को दिया. सूचना मिलते ही लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने पुलिस को दिया. जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही घरवालों से पूछताछ शुरू कर दी. नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, पारिवारिक विवाद में महिला ने फांसी लगाई है. मामले की जांच की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुमित और आरती की करीब 10 वर्ष पहले लव मैरिज शादी हुई थी. जिसमें दोनों से एक बेटी है. दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चला आ रहा था. विवाद में ही पत्नी ने फांसी लगाई है. खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन में लगी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही आत्महत्या की सारी जानकारी एकत्रित कर ली जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
Comments
Post a Comment