बक्सर : ऑनलाइन मोबाइल गेम युवाओं के दिलों दिमाग पर बुरा प्रभाव डाल रहा है. बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचे एक 22 वर्षीय युवक को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऑनलाइन पबजी गेम के शौकीन युवक पर पबजी गेम का ऐसा असर हुआ कि उसने अपना मानसिक संतुलन होने के साथ-साथ परिजनों के साथ मारपीट करने लगा एवं अपने आप को भी नुकसान पहुंचाने लगा और अपने आपा से बाहर हो गया. बड़ी ही कठिनाइयों का सामना करने के बाद परिजनों ने किसी प्रकार युवक को कब्जे में लेते हुए रस्सी से हाथ पैर बांधकर उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ का है. यूपी के कुशीनगर का रहने वाला युवक श्रवण कुमार नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया था. अचानक बुधवार की सुबह रिश्तेदारों से मारपीट करते हुए अपना सर दीवार से टकराने लगा. जिसमें वह घायल भी हो गया. युवक के घरवालों ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से ऑनलाइन पबजी गेम खेल रहा था. वह लगातार तीन दिनों से गेम में हार रहा था. इसी कारणवश उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया. खुद के आपे से बाहर होकर वह हर किसी पर यह कहते हुए हमले कर रहा था कि कोई उसे मारने आ रहा है. फिर वह अचानक दीवार से अपना सर टकराने लगा. परिजनों ने किसी तरह उस पर काबू पाया तथा हाथ-पैर बांध कर आनन-फानन में सदर अस्पताल में पहुंचाया. उक्त युवक का इलाज कर रहे डा. मोहम्मद ताहिर हुसैन का कहना है कि इस वक्त युवक के दिलों-दिमाग पर ऑनलाइन गेम घर कर गया है तथा वह खुद को उसी आभासी दुनिया में पा रहा है. लेकिन धीरे-धीरे उसे सामान्य अवस्था में पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. बताते चलें कि ऑनलाइन गेम्स में पबजी काफी लोकप्रिय हो रहा है. जो कि युवाओं के दिलों दिमाग पर काफी बुरा प्रभाव डाल रहा है और युवा ऑनलाइन गेम के कारण वश अपना मानसिक संतुलन खो दे रहे है एवं इस गेम को खेलने वाले युवक गेम का लत लग जाने के कारण इसे छोड़ भी नहीं पा रहे हैं. जो कि काफी नुकसानदायक है.
बक्सर : ऑनलाइन मोबाइल गेम युवाओं के दिलों दिमाग पर बुरा प्रभाव डाल रहा है. बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचे एक 22 वर्षीय युवक को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऑनलाइन पबजी गेम के शौकीन युवक पर पबजी गेम का ऐसा असर हुआ कि उसने अपना मानसिक संतुलन होने के साथ-साथ परिजनों के साथ मारपीट करने लगा एवं अपने आप को भी नुकसान पहुंचाने लगा और अपने आपा से बाहर हो गया. बड़ी ही कठिनाइयों का सामना करने के बाद परिजनों ने किसी प्रकार युवक को कब्जे में लेते हुए रस्सी से हाथ पैर बांधकर उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ का है. यूपी के कुशीनगर का रहने वाला युवक श्रवण कुमार नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया था. अचानक बुधवार की सुबह रिश्तेदारों से मारपीट करते हुए अपना सर दीवार से टकराने लगा. जिसमें वह घायल भी हो गया. युवक के घरवालों ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से ऑनलाइन पबजी गेम खेल रहा था. वह लगातार तीन दिनों से गेम में हार रहा था. इसी कारणवश उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया. खुद के आपे से बाहर होकर वह हर किसी पर यह कहते हुए हमले कर रहा था कि कोई उसे मारने आ रहा है. फिर वह अचानक दीवार से अपना सर टकराने लगा. परिजनों ने किसी तरह उस पर काबू पाया तथा हाथ-पैर बांध कर आनन-फानन में सदर अस्पताल में पहुंचाया. उक्त युवक का इलाज कर रहे डा. मोहम्मद ताहिर हुसैन का कहना है कि इस वक्त युवक के दिलों-दिमाग पर ऑनलाइन गेम घर कर गया है तथा वह खुद को उसी आभासी दुनिया में पा रहा है. लेकिन धीरे-धीरे उसे सामान्य अवस्था में पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. बताते चलें कि ऑनलाइन गेम्स में पबजी काफी लोकप्रिय हो रहा है. जो कि युवाओं के दिलों दिमाग पर काफी बुरा प्रभाव डाल रहा है और युवा ऑनलाइन गेम के कारण वश अपना मानसिक संतुलन खो दे रहे है एवं इस गेम को खेलने वाले युवक गेम का लत लग जाने के कारण इसे छोड़ भी नहीं पा रहे हैं. जो कि काफी नुकसानदायक है.
Comments
Post a Comment