बक्सर: गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसी. दोनों महिलाएं सिमरी थाना क्षेत्र के बलबीर डेरा के रहने वाली बताई जा रही है. जिनका नाम रेणु देवी (25 वर्ष), पति- संजय यादव और पुतुल देवी (35 वर्ष), पति-अजय यादव है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिलाओं में से एक रेणु देवी गर्भवती थी. दोनों आपस में जेठानी-देवरानी हैं. दोनों महिलाएं अपने घर रसोई में मिलजुल कर भोजन बना रही थी. उसी वक्त गैस सिलेंडर लीक कर गया और यह हादसा हो गया.
बताया जा रहा है कि, भोजन बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गई. जिन्हें आनन-फानन में सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा फिर सदर अस्पताल में लाया गया. जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया.
इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि, दोनों महिलाएं गंभीर रूप से जली हुई है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.
Comments
Post a Comment