नगर में मिला टीबी का मरीज लोगों ने उड़ायी कोरोना की अफवाह, प्रशासन के द्वारा अफवाह उड़ाने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई.
बक्सर: बक्सर नगर में आज दोपहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सूरत से लौटे एक व्यक्ति को लेकर लोगों ने यह अफवाह उड़ा दी कि उसे कोरोना वायरस आनन-फानन में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई जिसके बाद तुरंत ही मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को पूरी सतर्कता से सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल पहुंचने पर उक्त व्यक्ति की जांच इंफ्रारेड थर्मामीटर से की गई, जिसके बाद यह ज्ञात हुआ कि, उसे कोरोना वायरस नहीं है. बाद में गहनता से जांच करने पर ज्ञात हुआ कि, उसमें टीबी के लक्षण हैं. जिसके इलाज के लिए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया. दूसरी तरफ इस घटना को लेकर सोशल मीडिया तथा आम जनमानस के बीच में तरह-तरह की बातें होती रही. अफवाहों का दौर ऐसा चला कि, बक्सर के हर गली-मोहल्ले में लोगों ने इसकी चर्चा शुरु कर दी.
हालांकि, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि, उक्त व्यक्ति को टीबी की शिकायत है. जिसका इलाज किया जाएगा. दूसरी तरफ उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि, अफवाह फैला कर समाज में अफरातफरी मचाने की कोशिश करने वाले असामाजिक लोगों के विरुद्ध भी जिला प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगी. उन्होंने हर व्यक्ति से अपील करते हुए कहा कि, लोग अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान दें और अफवाहों से बचें.
उधर, इस बाबत पूछे जाने पर जिला सूचना सह जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, ऐसे लोग जो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर अफरा-तफरी का माहौल कायम कर रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जा रहा है तथा उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Comments
Post a Comment