एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को उज्जवल महिला विकास केंद्र के द्वारा राशन का वितरण किया गया. देश में जारी लॉक डाउन के दौरान गरीबों के बीच उत्पन्न हुई विकट परिस्थिति में उज्जवल महिला विकास केंद्र के सचिव रामाशंकर सिंह कुशवाहा के द्वारा जरूरतमंदों को वार्ड नं 10 एवं 11 में खाद्य सामग्री आटा , चावल , प्याज , आलू , डिटॉल साबुन , सरसो तेल ,नमक , सोयाबीन इत्यादि पैकेट बनाकर बितरण किया गया. इस दौरान वार्ड न 10 में 37 जरूरतमंद लोगों के बीच राशन का वितरण किया गया एवं वार्ड नं 11 में 45 जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया.
इस बाबत उज्जवल महिला विकास केंद्र के सचिव ने कहा कि इस महामारी में हमारे 16 वोलेंटियर दिन रात लगे हुए है. नगर के पूर्व चेयरमैन श्रीमति मीना सिंह द्वारा 21 लोगो के लिए राशन सामग्री पैकेट बना कर उज्जवल महिला विकास केंद्र को सहयोग किया गया . साथ हीं साथ उन्होंने कहा कि सभी लोगो को इस घोर विकट प्रकृति में आगे आकर असहायों को मदद करनी चाहिए.
Comments
Post a Comment