केंद्रीय कारा बक्सर में बंदियों के बीच कोरोना वायरस के प्रति रेड क्रॉस सोसाइटी ने चलाया जागरूकता अभियान..
कैदी लोगो के बीच हर वार्ड में में जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस वायरस से कैसे बचा जा सकता है और इस वायरस से बचने के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए यह सारी बातें हर वार्ड में घूम कर बंदियों के बीच रखी गई. इस वायरस के लक्षण के बारे में भी बंदीयों को बताई गई. जागरूकता अभियान के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के लोगों द्वारा बंदीओं को साफ-सफाई बनाए रखने एवं सावधानी बरतने की बात कही गई.
तत्पश्चात रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य एवं अन्य लोग द्वारा सदर अस्पताल में बने कोरोना वार्ड का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सोसायटी के लोगों द्वारा जानकारी ली गई कि कोरोना पॉजिटिव रोगी के मिलने पर सदर अस्पताल में बने कोरोना वार्ड में रोगियों के इलाज एवं देखभाल के लिए क्या सुविधा उपलब्ध कराई गई है. मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. आशुतोष सिंह और सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, हनुमान अग्रवाल एवं जेल अधीक्षक सतीश सिंह उपस्थित रहे.
Comments
Post a Comment