बक्सर चौसा मार्ग पर दानी कुटिया के समीप दो बाइकों की आमने-सामने हुए जबरदस्त टक्कर में दोनों बाइक सवार घायल..
बक्सर : जिले के दानी कुटिया के समीप दो बाइकों की आमने सामने सीधी टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी महेंद्र साह किसी काम से बक्सर की तरफ आ रहे थे. जबकि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कनकनरायणपुर निवासी रंजीत यादव बक्सर से अपने घर की तरफ जा रहे थे. तभी दानी कुटिया के समीप दोनों बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसा में दोनों बाइक सवार सड़क पर ही गिर पड़े.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दोनों जख्मी व्यक्तियों को सदर अस्पताल पहुंचा दिया. हालांकि चिकित्सक के अनुसार दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. साथ ही साथ ही साथ उनकी इलाज भी जारी है.
Comments
Post a Comment