- गांव की गलियों में कराया गया डीडीटी एवं ब्लीचिं का छिड़काव.
- साफ सफाई एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की की गई अपील.
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: भारत समेत 25 से अधिक देशों में दस्तक दे चुके कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे आतंकवाद से भी अधिक खतरानाक माना है. इस वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई रखना भी बेहद जरुरी है. संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छ रहना सबसे अधिक जरुरी है.
जिसको लेकर शहरों से लेकर गांव तक लोग जागरूकता बरतना शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में आपको बताते चलें कि सिमरी गांव के रामू पट्टी में सिमरी पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य मुन्ना साह एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना तिवारी के द्वारा रामू पट्टी के गलियों में डीडीटी एवं ब्लीचिंग का घोल बनाकर छिड़काव करवाया गया एवं साफ-सफाई भी कराई गई.
इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना तिवारी ने कहा कि घर के पास साफ-सफाई रखना बेहद जरुरी है. मौसमी बीमारियों से बचने के लिए और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए विभिन्न सावधानियां रखनी चाहिए. साबुन से बार-बार हाथ धोएं शरीर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखें. सर्दी,खांसी या बुखार होने पर डॉक्टर से सलाह लें. घर से किसी अति आवश्यक कार्य से बाहर निकलते वक्त अच्छे क्वालिटी का मास्क लगाकर निकले. किसी से बात करते वक्त सामाजिक दूरी बनाए रखें. सरकार के द्वारा जारी लॉक डाउन के आदेश का अनुपालन भी करना बहुत जरूरी है. अपने घर के बुजुर्गों एवं बच्चों का विशेष ख्याल रखें तथा घर में ही समय व्यतीत करें.
वहीं, वार्ड सदस्य मुन्ना शाह ने कहा कि करोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सजगता बरतते हुए सिमरी गांव के रामू पट्टी क्षेत्र में गलियों में घूम घूम कर डीडीटी एवं ब्लीचिंग का छिड़काव करवाया जा रहा है तथा लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके एवं इस बीमारी के निपटारे के लिए सरकार के द्वारा जारी लॉक डाउन के आदेश का अनुपालन करके राष्ट्रहित में योगदान किया जाए.
- इंद्रकांत तिवारी.
Comments
Post a Comment