कोरोना वायरस के प्रति अनुमंडल न्यायालय हुआ सतर्क,अधिवक्ता संघ और कर्मचारियों की बैठक में हुई वायरस से निबटने पर चर्चा.
अनुमंडल न्यायालय अधिवक्ता संघ के सचिव पृथ्वी नाथ शर्मा द्वारा सभी से वायरस से निपटने एवं जागरुकता फैलाने में सहयोग करने का अपील किया गया. अनुमंडल न्यायालय में कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ सफाई का अभियान चलाया जाएगा. न्यायालय परिसर में हाथ धोने के लिए बाल्टियों में पानी और साबुन की व्यवस्था की भी गई हैं ताकि हर कोई अच्छी तरह से हाथ धोयें और स्वच्छ माहौल में न्यायालय में कार्य किया जाए. कोरोना को लेकर जागरूक रहने एवं अन्य लोगों को भी जागरुक करने की अपील की गई.
Comments
Post a Comment