बाइक सवार अपराधियों ने फल व्यवसाई से लूट लिए ₹15000 नगद व मोबाइल, प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला-नारायणपुर मार्ग पर जवहरी माई मंदिर के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने फल व्यवसायी को शनिवार की सुबह लूट का शिकार बनाया है. लूट के शिकार हुए फल व्यवसायी सतवंत कुमार उर्फ बुच्चन केशरी के द्वारा पुलिस को दिए गए जानकारी के अनुसार उनके पास पन्द्रह हजार रुपये थे. अपनी बाइक से वो बक्सर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों के द्वारा उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दी गई है.
इस संदर्भ में कोरानसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा थाने में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें बताया गया है कि बाइक सवार अपराधियों के द्वारा उनके साथ लूट की घटना अंजाम दी गई है. लूट के दौरान अपराधियों ने ₹15000 नगद व सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल लूट लिया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित सतवंत थाना क्षेत्र के मठिला गांव का रहने वाला है. जिस तरह से अपराधियों के द्वारा सुबह के वक्त उनके साथियों की घटना को अंजाम दी गई है. ऐसे में यह प्रतीत हो रहा है कि पूर्व से ही अपराधियों के द्वारा उनके ऊपर नजर रखी जा रही होगी. तभी सुबह के समय ही अपराधियों ने आसानी से लूट की घटना को अंजाम दिया है. बहरहाल मामला जो भी हो पुलिस पीड़ित के बयान दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई.
Comments
Post a Comment