एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस ने लोडेड पिस्टल और कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी हथियार का धंधा करते है. पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ अपराधी हथियार के साथ फारुख मियां के हाता में खड़े हैं. गुप्त सूचना को आधार मानकर जब पुलिस के द्वारा उक्त स्थान पर छापेमारी की गई तो दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से लोडेड पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए गए. गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम आजाद अंसारी उर्फ राजू अंसारी तथा गुलशन कुमार बताया जा रहा है. गिरफ्तार युवकों में आजाद अंसारी औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़की सारीमपुर तथा गुलशन कुमार नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन का रहने वाला बताया जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से लोडेड पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त हथियार का धंधा करते है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आजाद अंसारी के पास से एक लोडेड पिस्टल व दो कारतूस तथा गुलशन के पास से एक जिंदा कारतूस तथा एक खोखा बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment