एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढी रोड स्थित फाउंडेशन स्कूल के समीप ट्रैक्टर के धक्के से एक बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया. घटना में बाइक पर बैठे घायल युवक के दूसरे साथी को मामूली चोट पहुंची है. बताया जा रहा है कि इटाढी की तरफ से बाइक सवार युवक मित्रलोक कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी, फाउंडेशन स्कूल के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें की बाइक के चालक गोपाल कुमार जो कि मित्रलोक कॉलोनी के रहने वाला हैं. सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए. जबकि बाइक पर पीछे बैठा साथी ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक से उछलकर सड़क किनारे चाट में जा गिरा. मिट्टी गीली होने के कारण हल्की फुल्की चोट पहुंची तथा बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल हो गया. बाद में घायल युवक के साथी के द्वारा उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा घायल युवक का इलाज किया गया.
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है तथा दवा आदि भी उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने बताया कि दबा दी के सेवंथ के उपरांत युवक को जल्द ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो जाएगा.
Comments
Post a Comment