एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: होली पर्व को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा शराब कारोबारियों एवं तस्करों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाई जा रही है. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जिसका नतीजा यह है कि पुलिस के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब कारोबारियों एवं तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में बताते चले कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 53 पीस विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार कारोबारी का नाम नेपाली तुरहा पिता स्व. सिताब तुरहा ग्राम नया टोला ब्रह्मपुर बताया जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शराब के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाई जा रही है तथा पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भी छापेमारी कर शराब कारोबारियों के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नया टोला से 53 पीस विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. जिसे मध निषेध अधिनियम के तहत अवैध शराब बरामदगी मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment