एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: कृष्णाब्रम्हा थाना क्षेत्र की पुलिस ने 85 पीस 8 पीएम अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा इन्हें कृष्णाब्रह्म चौक के समीप से गिरफ्तार किया गया.
मामले की जानकारी देते हुए कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कृष्णाब्रम्हा चौक से नीतीश कुमार ग्राम लक्ष्मण डेरा चक्की एवं जोगिंदर सिंह ग्राम कठार खुर्द को पचासी पीस 8pm 180ml टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिन्हें पुलिस के द्वारा बरामद शराब के साथ थाने लाने के पश्चात शराब बरामदगी मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment