इटाढी थाना क्षेत्र में सहारा इंडिया के एजेंट के साथ खाताधारक के परिजनों ने की मारपीट, एजेंट बुरी तरह घायल..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना के बरहना गांव में सहारा इंडिया के एजेंट के साथ सहारा इंडिया के खाताधारक के साथ मारपीट की गई है. बताया जा रहा है कि सहारा इंडिया के एजेंट भेलुनाथ मिश्रा उर्फ पप्पू पिता गणेश मिश्रा के द्वारा अपने ही गांव के धनंजय मिश्रा की पत्नी शोभा देवी का एक खाता सहारा इंडिया में खुलवाया गया था. जिसमें मनी बैक की अवधि पूरा नहीं होने के बाद भी खाता धारक एवं उनके परिजनों के द्वारा एजेंट के ऊपर पैसे की निकासी का दबाव बनाया जा रहा था. आए दिन उनके साथ इस बात को लेकर गाली गलौज की जा रही थी. हालांकि, एजेंट के द्वारा बार-बार इस बात का हवाला दिया जा रहा था कि अभी समय पूरा नहीं हुआ है. पूरा होने पर आपका पैसा निकल जाएगा. बुधवार को खाताधारक शोभा देवी के परिजनों के द्वारा एजेंट के साथ लाठी डंडे एवं अन्य हथियारों से लैस होकर मारपीट की गई. जिसमें एजेंट भेलूनाथ मिश्रा बुरी तरह से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के मदद से एजेंट को बक्सर के सदर अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया. जहां उनका इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया गया. मामले की जानकारी देते हुए एजेंट ने बताया कि पैसे की निकासी को लेकर बार-बार खाताधारक उनके द्वारा दबाव बनाया जा रहा था. जिस पर उन्हें अवधि पूरा होने की बात कल जा रही थी. लेकिन, इसके बावजूद भी खाताधारक के तथा उनके साथ मारपीट कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया गया.
इस मामले की जानकारी देते हुए शिवनंदन सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है. परंतु, अभी घायल एजेंट का फर्द बयान दर्ज नहीं हो सका है. उन्हें इलाज हेतु बक्सर के सदर अस्पताल में भेजा गया है. फर्द बयान दर्ज होने के बाद मामले में न्याय उचित कार्रवाई की जाएगी.
Comments
Post a Comment