एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के दुद्धी पट्टी गांव में अचानक हुई अगलगी की घटना में एक कच्चे मकान में सो रही महिला बुरी तरह जलने के कारण मौत के आगोश में समा गई है. वहीं इस घटना में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. मामले में प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह अगलगी की घटना कैसे हुई और कब हुई किसी को जानकारी नहीं मिल सकी. जब कच्चे मकान से आग की लपटें उठने लगी तब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई और लोग भागे भागे मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने के प्रयास में लग गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया. लेकिन, इस घटना में रश्मि देवी नामक एक महिला बुरी तरह जल जाने के कारण मौत के आगोश में समा गई. आगलगी के इस घटना में आसपास के तकरीबन आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बक्सर के सदर मुख्यालय स्थित अंत्य परीक्षण केंद्र में भेजा गया. जहां मृत महिला के शव के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
Comments
Post a Comment