पुलिस ने 1000 लीटर अर्ध निर्मित शराब को बरामद कर नष्ट करने के साथ ही एक पूर्व के वारंटी को किया गिरफ्तार..
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र की पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के दुल्फा, दरियापुर, छतुपुर एवं अन्य गांव में छापेमारी के दौरान तकरीबन 1000 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को बरामद कर विनष्ट करने का कार्य किया है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब तस्कर विभिन्न तरीकों को अपनाकर अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री की फिराक में लगातार लगे हुए हैं. हालांकि, पुलिस के द्वारा भी शराब कारोबारियों एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाकर उनके मनोबल को ध्वस्त करने का कार्य किया जा रहा है. बताते चलें कि रविवार को थानाध्यक्ष रोशन कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र की पुलिस ने विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान चलाया और 1000 लीटर अर्ध निर्मित शराब को बरामद कर मौके पर विनष्ट कर दिया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए धनसोई थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाकर उनके मंसूबे को ध्वस्त करने का कार्य किया जा रहा है. जिसमें पुलिस के द्वारा कई बार शराब के साथ कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हो रही है. कई बार शराब कारोबारी भागने में सफल हो जा रहे हैं जिन्हें चिन्हित कर गिरफ्तार करने का भी प्रयास किया जा रहा है. रब रविवार को चलाए गए छापामारी अभियान में पुलिस के द्वारा 1000 लीटर अर्ध निर्मित शराब बरामद कर उसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा पूर्व के शराब बरामदगी मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसे कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गए अभियुक्त का नाम अनुग्रहित नोनिया बताया जा रहा है.
Comments
Post a Comment