एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमरांव अनुमंडल के पुराना भोजपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग- 84 पर सोमवार को एक कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से ऑटो में सवार 13 लोग जख्मी हो गए. जिसमें 10 महिलाएं भी शामिल है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सक ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी. घटना की जानकारी मिलने के उपरांत नया भोजपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी.
बता दें कि ऑटो में टक्कर मारने वाली कार एक बैंक कर्मी की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सभी जख्मी लोग लड़की देख कर अपने गांव कोरानसराय थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर ऑटो से लौट रहे थे. इसी दरमियान पुराना भोजपुर के समीप एनएच- 84 मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कि ऑटो में बैठे वीर बहादुर राय, शीला देवी, गीता देवी, तारा देवी, यशोदा देवी, सुनीता देवी, जगदीश राय, यशवंत समेत अन्य लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक कार चालक सभी जख्मीयों के साथ निजी अस्पताल में पहुंचा. जहां उनका इलाज जब तक चला तब तक कार का चालक वहीं मौजूद रहा. साथ ही साथ दवा व डॉक्टर का खर्च भी कार चालक के द्वारा ही दिया गया.
Comments
Post a Comment