खेत में पटवन का कार्य कर रहे एक महिला पुरुष समेत डेढ़ वर्षीय बच्चा मधुमक्खियों के काटने से हुए बुरी तरह जख्मी, सदर अस्पताल में हुआ इलाज..
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के नगवा गांव में खेत में पटवन का कार्य कर रहे महिला पुरुष व एक डेढ़ वर्षीय बच्चा मधुमक्खियों के काटने से आक्रांत हो गए. जिन्हें आनन-फानन में उनके परिजनों के द्वारा इलाज हेतु बक्सर के सदर अस्पताल में लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिमरी थाना क्षेत्र के नगवा गांव में एक महिला पुरुष खेत में पटवन का कार्य कर रहे थे. उनके साथ उनका डेढ़ वर्षीय बच्चा भी था. खेत में हीं कार्य करने के दौरान ही मधुमक्खियों के झुंड ने उनके ऊपर हमला कर दिया. जिसमें महिला उषा कुमारी पुरुष धनजी चौधरी तथा एक डेढ़ वर्षीय बच्चा मधुमक्खियों के काटने से जख्मी हो गए. जिसके बाद भागे भागे उनके परिजन उन्हें सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक राजेश रंजन ने बताया कि मधुमक्खियों के काटने से एक महिला पुरुष समेत 1.5 वर्षीय बच्चा बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. इलाज के उपरांत उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो जाएगा.
Comments
Post a Comment