एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: डुमरांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डुमरांव बाजार के समीप से चोरी की मोबाइल चोरी की बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा करवाई गुप्त सूचना के आधार पर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डुमरांव थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम देकर चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस के द्वारा उनके पास से एक चोरी की मोबाइल भी बरामद की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपक कुमार स्व. त्रिलोकी सिंह ग्राम नथुनी के बाग डुमरांव वार्ड नंबर 7 तथा अमर कुमार पिता हीरा रतन ग्राम नचाप थाना मुरार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अमर कुमार के जेब से एक चोरी की मोबाइल बरामद किया गया है.
डुमरांव थाना में मोबाइल चोरी का एक प्राथमिकी कांड संख्या 39/21 दर्ज है. जिसे पुलिस के द्वारा अमर कुमार के पॉकेट से बरामद किया गया. वहीं इन लोगों के द्वारा प्रयुक्ति जा रही बाइक की कागज नहीं दिखाई गई तथा बाइक पर नंबर प्लेट किसी और वाहन की लगी थी. पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि यह बाइक चोरी की है. बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी का है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को मेडिकल जांच हेतु भेजा गया है. जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.
Comments
Post a Comment