पूर्व मुखिया पुत्र हत्याकांड में फरार चल रहे संदीप यादव गैंग के शार्प शूटर कुख्यात दिलजले के घर पुलिस ने दिया कुर्की जब्ती के कार्रवाई को अंजाम..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: करहंसी के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह के पुत्र दिग्विजय सिंह की हत्या मामले में फरार चल रहे संदीप गैंग के शार्प शूटर दिलजले ठाकुर के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई को पूरा करते हुए एसी फ्रिज एवं घर मे रखे कीमती समान सहित दरवाजा और खिड़की उखाड़ कर अपने साथ लेकर चली गई. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कुख्यात अपराधी संदीप यादव गैंग के शार्प शूटर दिलजले ठाकुर के घर कुर्की जब्ती की गई. अपराधी दिलजले ठाकुर के मित्रलोक कॉलोनी स्थित घर पर मुफस्सिल थाने की पुलिस के द्वारा कुर्की- जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि करहंसी के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह के पुत्र दिग्विजय सिंह की अपराधकर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक आधा दर्जन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है लेकिन, उस मामले में दिलजले ठाकुर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. जिसके फरार रहने की सूरत में न्यायालय के आदेशालोक में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि फरार वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
Comments
Post a Comment