एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नावानगर थाना क्षेत्र के दसियांव गांव में एक युवक के बिजली के करंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही है. घटना की सूचना मिलने के पश्चात मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बक्सर के सदर अस्पताल में भेज दी है.
इस घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार नवानगर थाना क्षेत्र के दसियांव गांव के निवासी शहाबुद्दीन अंसारी गांव के ही एक व्यक्ति के यहां मजदूरी करने गया था. काम करने के दौरान ही वह बिजली के धारा प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. तार के चपेट में आते हीं वह चिल्लाने व छटपटाने लगा उसकी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा किसी तरह से बिजली को काटा गया. तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों के द्वारा ही पुलिस को इस संदर्भ में जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया.
मृत युवक अपने घर में एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था तथा मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. युवक की मौत की सूचना मिलने के पश्चात परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना के बाद मृतक के पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही है. जिसे आसपास के लोगों के द्वारा ढांढस बंधाया जा रहा है. उधर बच्चे भी सर से पिता का साया उठ जाने के कारण चित्कार मार कर रो रहे थे. जिसे देखकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की भी आंखें नम हो गई. नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना की जांच की जा रही है. वहीं समाजसेवी पप्पू सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और उचित मुआवजा दिलाने को लेकर आश्वासन भी दिया है.
Comments
Post a Comment