एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सोनवर्षा थाना क्षेत्र की पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर 10 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही साथ पुलिस के द्वारा 150 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को बरामद कर मौके पर नष्ट करने का कार्य किया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सोनवर्षा ओपी थाना के थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस के द्वारा शराब कारोबारियों के विरुद्ध जारी अभियान चलाया गया. जिसमें की झंझट मुसहर ग्राम कड़सर थाना सोनवर्षा तथा रंजीत चौधरी ग्राम मोंडीहा थाना सोनवर्षा को 10 लीटर देसी शराब के साथ दोनों के घर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस के द्वारा 150 लीटर अर्थ निर्मित देसी शराब को भी बरामद कर विनष्ट किया गया है.
Comments
Post a Comment