कृष्णाब्रम्हा थाना क्षेत्र में पिस्टल के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से लूटे ₹26000 नगद व एक मोबाइल..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमरांव से अपने गांव लौट रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार अपराधियों ने कृष्णब्रम्हा थाना क्षेत्र के अरियांव हाई स्कूल के समीप पिस्टल के बल पर 26 हजार रुपये नगद तथा एक मोबाइल फोन लूट लिया है.
इस संदर्भ में पीडि़त बाइक सवार प्रेम कुमार यादव ने पुलिस को बताया है कि वह डुमरांव से वापस अपने गांव जा रहा था. रास्ते में बाइक सवार 2 लोगों ने उन्हें जबरन रोक कर लूट के घटना को अंजाम दिया है. लूटेरों में से एक कि पहचान पिड़ित के द्वारा की गई है. पीड़ित के द्वारा उक्त लुटेरे का नाम रंजन उर्फ बूढ़ा सिंह बताया गया है. पीड़ित व्यक्ति के बयान पर कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. लेकिन, वह पूरे मामले को शक की नजर से देख रही है.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष से अधिक जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया मगर उनका कॉल नही लगने के कारण उनका पक्ष ज्ञात नही हो सका.
Comments
Post a Comment