एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना को अंजाम दी गई है. जिसमें एक पक्ष के बृजेकेश गुप्ता जख्मी हो गए हैं जिन्हें निजी क्लीनिक में इलाज हेतु परिजनों द्वारा ले जाया गया. जख्मी के बयान पर पुलिस के द्वारा जमीनी विवाद में मारपीट की घटना को अंजाम देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा मारपीट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनका नाम नितीश गुप्ता एवं प्रीतेश गुप्ता पिता ऋषिकेश गुप्ता बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद का यह मामला विगत कई दिनों से चला रहा है. जिसमें की एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष को अपने ही जमीन पर साफ सफाई एवं निर्माण आदि का कार्य नहीं करने दिया जा रहा है. इसी कारण दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई. जिसमें ब्रजकेश गुप्ता घायल हो गए. पुलिस के द्वारा मारपीट के मामले में गिरफ्तार दो व्यक्तियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया.
दूसरी, तरफ धनसोई थाना क्षेत्र की पुलिस ने शराब की नशे में हंगामा करते हुए धनसोई मुसहर टोली से मनीष कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए युवक का मेडिकल जांच कराया गया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हो जाने पर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए गिरफ्तार शराबी को जेल भेज दिया गया है.
Comments
Post a Comment