एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: छोटकी बसौली की रहने वाली एक महिला विट्ठलपुर गांव से अपने बहन के बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव आ रही थी. तभी, अचानक वरुणा गांव के समीप सड़क पर बड़े गड्ढे के आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और महिला बाइक पर से उछलकर सड़क पर जा गिरी. जिससे कि उसे गंभीर चोट पहुंची है. महिला के सर में काफी गंभीर चोट पहुंची है.
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टर अमलेश कुमार ने बताया कि महिला छोटकी बसौली गांव की रहने वाली है. जिसका नाम धर्मशिला देवी है. जो अपने बहन के बेटे के साथ विट्ठलपुर गांव से अपने गांव छोटकी बसौली आ रही थी. इसी दरमियान रास्ते में गड्ढे में बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे कि उसके सर में काफी गंभीर चोट पहुंची है. सर बुरी तरह से फट चुका है. जख्म गहरा है. जख्म पर स्ट्रीच वगैरह कर दिया गया है. जख्म गंभीर है कि सामान्य है इसकी जानकारी m.r.i. रिपोर्ट आने के बाद लग सकेगी. फिलहाल महिला का प्राथमिक उपचार किया जा चुका है. दवा आदि का सेवन करने के बाद उसे राहत मिलेगी.
Comments
Post a Comment