फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले 2 गुरुजी के विरुद्ध निगरानी विभाग के निरीक्षक ने कराया प्राथमिकी दर्ज..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: निगरानी विभाग की टीम के द्वारा अब फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करनी शुरू कर दी गई है. निगरानी विभाग के द्वारा उन शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. जो फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग पटना के द्वारा 2 शिक्षकों का प्रमाण पत्र संबंधित कार्यालय में जांच हेतु भेजा गया था. जिसमें दोनों गुरुजी का प्रमाण पत्र जाली पाया गया. जिसके बाद निगरानी विभाग पटना के निरीक्षक ईश्वर प्रसाद के द्वारा उनके विरुद्ध नावानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे 2 शिक्षकों के विरुद्ध निगरानी विभाग पटना के निरीक्षक ईश्वर प्रसाद के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि जमुआ टोला निवासी ददन सिंह जो मध्य विद्यालय केसठ में कार्यरत हैं तथा परसागंडा निवासी वीरेंद्र प्रसाद जो मध्य विद्यालय शिवपुर में कार्यरत है. दोनों शिक्षकों के विरुद्ध जाली प्रमाण पत्र पर नौकरी करने के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
Comments
Post a Comment