एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के रेलवे स्टेशन पर शराब के खिलाफ चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में जीआरपी पुलिस ने शराब की तस्करी कर रही तीन महिलाओं को डाउन फरक्का एक्सप्रेस से गुरुवार की शाम को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है अवैध शराब के साथ गिरफ्तार की गई महिलाएं उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर आ रही थी. जिन्हें स्टेशन पर चलाए जा रहे हैं जांच अभियान के दौरान पकड़ा गया.
मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं का नाम मीरा देवी तथा मीना देवी पटना सिटी एवं माया देवी आलमगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पुलिस के द्वारा इन्हें 187 पीस 180 एमएल विदेशी शराब तथा 12 पीस 500ml केन बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष के अनुसार मीना देवी इसके पूर्व भी शराब कांड में गिरफ्तार हुई थी. इन्हें जेल भेजा गया था पुनः जमानत पर छूट के आने के बाद वह तस्करी के काम में लग गई हैं. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद आए दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा शराब की तस्करी करने वाले महिला तथा पुरुष शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद शराब तस्कर अवैध रूप से उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लाकर बिहार में कालाबाजारी कर बेचने का कार्य करने की जुगत में जुटे हुए हैं. तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरने के लिए पुलिस भी लगातार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. इसके बावजूद भी तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
Comments
Post a Comment