अपराधियों के हौसले बुलंद नया भोजपुर में सब्जी विक्रेता व उसके चाचा को असामाजिक तत्वों ने मारा सरेआम चाकू, 2 लोग हुए घायल
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र में सब्जी बेच कर आ रहे युवक के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर पैसे की मांग की. जब सब्जी व्यवसाई के द्वारा उन्हें पैसा नहीं दिया गया तो असामाजिक तत्वों ने युवक के ऊपर चाकू से वार कर दिया. जिसमें बीच बचाव करने के लिए पहुंचे युवक के चाचा के ऊपर भी असामाजिक तत्वों के द्वारा चाकू से वार किया गया. घटना में सब्जी व्यवसाई करण कुमार एवं उसके चाचा चंद्रदीप तुरहा घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में उनके परिजनों के द्वारा इलाज हेतु बक्सर के सदर अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.
घायल व्यक्ति ने मीडिया कर्मी को जानकारी देते हुए बताया कि उनका भतीजा करण कुमार सब्जी बेच कर घर वापस आ रहा था. तभी, स्थानीय गांव के ही रहने वाले ओटीयरवा नामक एक युवक ने उसके साथ मारपीट कर पैसे की मांग करने लगा, नहीं देने पर चाकू से वार किया गया. जब बीच बचाव करने के लिए वह पहुंचे तो उनके ऊपर भी उक्त युवक के द्वारा चाकू से वार कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद उक्त युवक भागने में सफल रहा.
वहीं घायल के परिजनों के द्वारा घायल को इलाज हेतु बक्सर सदर अस्पताल लाया गया.
सदर अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे. चिकित्सक राजेश रंजन ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर है. इलाज के उपरांत दवा आदि का सेवन करने के बाद उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो जाएगा.
Comments
Post a Comment