वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में अपराधियों ने युवती के साथ की बदसलूकी व फायरिंग, 3 नामजद लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज..
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: बक्सर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में तीन नामजद अभियुक्तों के द्वारा गोली चलाने एवं युवती के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है.बताया जा रहा है कि गोलीबारी व दुर्व्यवहार मामले में पूर्व नप चेयरमैन मुन्ना सिंह के पुत्र अनुपम उर्फ सोनू सिंह, चीनी मिल के रहने वाले रोहित चतुर्वेदी तथा टीएमटी सरिया के एरिया मैनेजर सुनील रजक कि संलिप्तता है. चरित्रवन के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दिए बयान में ऐसा कहा है.
युवती ने थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि गुरुवार की सुबह वह घर से स्कूटी लेकर निकली. इसी बीच ट्रैक्टर लेकर आ रहे सुनील रजक ने उनकी स्कूटी में धक्का मार दिया. जिससे कुछ विवाद हुआ और सुनील रजक उल्टे ही गाली-गलौज करने लगे. बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ और युवती अपने परिजनों के साथ अपने गांव चली गई. जहां महाशिवरात्रि की पूजा करने के पश्चात शाम को वह पुनः वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित अपने घर पर लौटे.
इसी बीच शाम तकरीबन 5:30 बजे अनुपम सिंह, रोहित चतुर्वेदी तथा सुनील रजक तीनों युवती के घर पर आ धमके और मारपीट तथा तोड़फोड़ करने लगे. अनुपम सिंह और रोहित चतुर्वेदी ने गोलियां भी चलाई. इस हमले में वह बाल-बाल बची. इसी बीच सुनील रजक ने उनका दुपट्टा खींचा साथ ही साथ उनके गले में लगा सोने का चेन भी खींच लिया. हल्ला हंगामा सुनकर पड़ोस के लोग आ गए और यह तीनों वहां से भाग निकले. भागने के क्रम में गिरकर सुनील रजक सर में चोट आ गई तथा वह सीधे थाने पहुंचा और उल्टे ही उसने मारपीट का आरोप लगा दिया. जबकि, सुनील तथा उसके साथियों के द्वारा की गई मारपीट में उनके तीन भाई भी जख्मी हुए हैं. युवती का कहना है कि वह किसी सरकारी कार्यालय में कार्यरत है तथा यह लोग अक्सर ऑफिस जाने के क्रम में उन पर फब्तियां कसते हैं. अब उनका मनोबल इतना बढ़ गया कि उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया.
इस मामले के संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Comments
Post a Comment