बक्सर के नया बाजार इलाके में तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी बिजली के खंभे में टक्कर, गंभीर हालत में अन्यत्र रेफर..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: आए दिन तेज रफ्तार के कारण बाइक सवार सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो रहे हैं. इसके बावजूद भी लोग हैं कि वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा रहे हैं. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. सड़क दुर्घटना में कई बार लोग बुरी तरह से घायल हो जाते हैं तो कई बार उन्हें जान भी गंवानी पड़ती है.
ताजा मामला बक्सर के नया बाजार का है. जहां एक बाइक सवार युवक फिरोज खान पिता मकबूल खान बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक की आगे की हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा युवक भी बुरी तरह से घायल हो गया. युवक के सर में काफी गंभीर चोट पहुंची है तथा चेहरे पर भी गंभीर चोट पहुंची है. घायल अवस्था में युवक के परिजनों के द्वारा उसे सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक राजेश रंजन ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक के बिजली के खंभे में टकरा जाने के कारण एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसे घायल अवस्था में उसके परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया. जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत पटना पीएमसीएच बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है.
Comments
Post a Comment