ग्रामीणों ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का जताया आभार, नया भोजपुर डुमरी पथ पर RCC पुल बन जाने से हजारों एकड़ जमीन पर फिर से हो सकेगी खेती
- पुराना भोजपुर सिमरी रोड के चौड़ीकरण से बलिया की दूरी हो जाएगी कम
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर पथ पर पाइप वाले पुल की जगह आरसीसी पुल के निर्माण से हजारों एकड़ जमीन पर आसपास के दर्जनों गांव के लोग खेती कर सकेंगे. पुल के प्रयास के लिए स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को ग्रामीणों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है. उनका आभार व्यक्त किया है.
बताते चलें कि सिमरी कालरात्रि मंदिर समिति के सचिव धर्मेंद्र विद्यार्थी एवं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सिमरी के अध्यक्ष गुप्तेश्वर राय, रासबिहारी दुबे, प्रभुनाथ राय, दयाशंकर राय सहित दर्जनों ग्रामीणों ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का ध्यान नया भोजपुर से 1 किलोमीटर डुमरी पथ पर पाइप पुल की ओर आकृष्ट किया था. पाइप की वजह से बारिश का पानी की निकासी नहीं हो पाती थी. जिस वजह से हजारों एकड़ जमीन पर सालों भर पानी रहता था. इस कारण किसी भी प्रकार की खेती यहां नहीं हो पाती थी. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता था. आरसीसी पुल के निर्माण होने से पानी की निकासी होगी. वही ग्रामीण खेती भी कर सकेंगे. इसके साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुराना भोजपुर सिमरी रोड के चौड़ीकरण की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया था. रोड का चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है. इस से बलिया आने जाने का समय बचेगा. पहले यह रोड काफी संकीर्ण थी. जिस वजह से दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती थी. रोड के चौड़ीकरण से दुर्घटनाएं कम होगी. वही आना जाना काफी सुगम हो जाएगा. इस रोड पर बबुआ ब्रह्म स्थान पर पुल का भी निर्माण होगा। जिससे काफी फायदा ग्रामीणों को होगा.
Comments
Post a Comment