75 पीस विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को ब्रह्मपुत्र थाना क्षेत्र के पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: पंचायत चुनाव एवं होली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाकर शराब तस्करों कारोबारियों एवं अवैध शराब धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत कंपू थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दियारा इलाके में छापेमारी कर 75 पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि उक्त शराब कारोबारी शराब की खेप को लेकर कहीं सप्लाई देने के लिए जा रहा था. तभी, पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और 75 पीस अंग्रेजी शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि अशोक कुमार गौड़, पिता बादशाह गौड़, ब्रह्मपुर के रंगी डेरा,चक्की निवासी एक शराब तस्कर को 75 पीस अंग्रेजी शराब 8pm टेट्रा पैक एवं ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त की जा रही एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस के द्वारा जब्त किया गया है.
बरामद शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी एवं ज़ब्त बाईक को लेकर पुलिस थाने पहुंची. जहां कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उक्त शराब तस्कर को पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया गया.
बरामद शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी एवं ज़ब्त बाईक को लेकर पुलिस थाने पहुंची. जहां कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उक्त शराब तस्कर को पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment