अवैध शराब तस्करों व कारोबारियों के विरुद्ध चलाई गई छापेमारी अभियान में अंग्रेजी शराब के साथ औद्योगिक थाने की पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: होली पर्व के नजदीक आने के साथ ही जिले की पुलिस शराब कारोबारियों एवं शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करना शुरू कर दी है. बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा जिले के सभी थानेदारों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि होली पर्व में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु हर संभव शराब कारोबारियों एवं तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी करने की फिराक में जुटे तस्करों व कारोबारियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा है कि बिहार में शराबबंदी कानून को पूर्णत: लागू कराने को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाएं तथा शराब कारोबारियों एवं तस्करों को हर हाल में गिरफ्तार करें. जिस भी थाना क्षेत्र में इनके विरुद्ध लापरवाही बरतने का मामला सामने आएगा उस थाने के थानेदार पर गाज गिर सकती है.
वरीय पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार तथा टाउन इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में देर रात सघन जांच अभियान चलाई गई. जिसमें पुलिस के द्वारा एक टीम बनाकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी किया गया. मामले की जानकारी देते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विट्ठलपुरवा गांव में छापेमारी के दौरान एक तस्कर को 20 पीस अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी का नाम विकास चौहान है जो कि शराब की अवैध तस्करी करता था. उक्त कारोबारी के संदर्भ में सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार एवं इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा विट्ठलपुरा में छापेमारी की गई. जहां 20 पीस अंग्रेजी शराब के साथ विकास चौहान को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया. दूसरी तरफ पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के नाट गांव में छापेमारी किया गया. जहां से 5 लीटर देसी शराब के साथ स्थानीय निवासी शैलेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब कारोबारियों एवं तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई चलते रहेगी. उन्होंने कहा कि होली पर्व के नजदीक आने एवं शराबबंदी कानून को पूर्णत: लागू कराने हेतु वरीय पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में लगातार शराब कारोबारियों एवं तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाई जा रही है.
Comments
Post a Comment