एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव के शिव मंदिर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हेरोइन के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह सफलता पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर मिली है.
मामले में जानकारी देते हुए कोरानसराय थानाध्यक्ष जुनेद आलम ने बताया कि थाना क्षेत्र के मठिला गांव के शिव मंदिर के समीप से तकरीबन 3.11 ग्राम कुल 20 पुड़िया हीरोइन के साथ छोटक राम पिता शिव बलम राम ग्राम मठिला को गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त कारोबारी के विरुद्ध पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी. लेकिन, उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त नहीं हो रही थी. लेकिन, इस बार प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने काफी सजगता व तत्परता से कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें उक्त कारोबारी हेरोइन के साथ गिरफ्तार हो गया. उन्होंने बताया कि उक्त कारोबारी व बरामद हेरोइन को थाने लाने के पश्चात कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. न्यायालय के आदेश अनुसार उसे जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment