जेल में बंद कुख्यात अपराधी ने कपड़ा व्यवसाई से मांगी 5 लाख की रंगदारी, 4 के विरुद्ध नामजद प्रथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जेल में बंद कुख्यात अपराधी संदीप यादव पर जिले के एक कपड़ा व्यवसाई से रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. बता दें कि फिलहाल संदीप यादव यूपी के आजमगढ़ जेल में बंद है. पीड़ित कपड़ा व्यवसाई एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस इस मामले को भूमि विवाद से भी जोड़कर देख रही है.
इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में कमलेश यादव कपड़ा का व्यवसाय करते है. उनके द्वारा दिए गए आवेदन के मुताबिक पिछले दिनों आजमगढ़ जेल में बंद अपराधी संदीप यादव ने व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल कर व्यवसाई से ₹500000 की रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं मिलने पर जान से हाथ धोने की धमकी भी व्यवसाई को दी गई है. व्यवसाई ने मामले में पुलिस को बताया है कि एक अपराधी के इशारे पर छोटकी सारिमपुर व पीपी रोड के दो बदमाश ₹500000 वसूलने के लिए पहुंचे थे. पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक व्यवसायी ने संदीप यादव समेत चार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, स्थानीय पुलिस मामले में ज्यादा कुछ भी बोलने से मुकर गई. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मामला भूमि विवाद से भी जुड़ा हो सकता है. मामले की जांच करने के पश्चात जो भी बातें सामने आएगी उनके आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Comments
Post a Comment