एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र के पुलिस ने वाहन जांच के दरमियान दो लोडेड मिनी राइफल के साथ परमेश्वरपुर गांव के समीप से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद को लेकर परमेश्वरपुर गांव में पिछले दिनों झगड़ा हुआ था. उसी झगड़े को लेकर अवैध हथियार जुटाए जा रहे थे.
मामले की जानकारी देते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि 2 बाइक पर सवार होकर 4 लोग परमेश्वरपुर गांव के समीप वाहन जांच के दौरान आते हुए दिखे. जब उन्हें रोका गया तो उनके पास दो लोडेड मिनी राइफल पाई गई. पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में लेते हुए उन लोगों की बाइक व मोबाइल को जब्त कर थाने पहुंची. जहां पूछताछ के दरमियान उन लोगों ने अपना नाम कृष्णा राजभर, ओमप्रकाश पांडे, सुनील राय उर्फ साधु जी और सुभाष राजभर बताया. मामले की जानकारी देते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ओमप्रकाश और सुनील परमेश्वरपुर गांव के रहने वाले हैं. कृष्णा राजभर सिकरौल थाना क्षेत्र के गाड़ियवा डेरा का रहने वाला है तथा सुभाष राजभर राजपुर थाना क्षेत्र के कनेहरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उन लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment