पटना के शराब तस्कर को 353 पीस अंग्रेजी शराब के साथ वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर किया गया गिरफ्तार,कार भी जब्त..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब तस्कर लगातार शराब की तस्करी करने के लिए विभिन्न तरीकों को अपनाकर शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं. जिसमें कई बार तो शराब तस्कर शराब की तस्करी करने में सफल हो जा रहे हैं. जबकि, कई दफा उन्हें पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया जा रहा है. ताजा मामला बक्सर के वीर कुंवर सिंह स्थित चेक पोस्ट का है. जहां गुरुवार की सुबह पटना के एक शराब तस्कर को 353 पीस 8pm 180ml अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही साथ तस्करी में प्रयुक्त की गई इंडिगो कार को भी पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया. इस कार्रवाई को उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा अंजाम दिया गया है. बताते चलें कि उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा प्रतिदिन चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाई जाती है. जिसमें उत्तर प्रदेश के तरफ से आने वाले प्रत्येक वाहनों की बारीकी से जांच की जाती है. गुरुवार को भी पुलिस के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा था. इसी दरमियान सुबह के वक्त ही पुलिस को शराब बरामदगी में सफलता प्राप्त हुई. साथ ही साथ पटना के तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया और तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक पटना के जयप्रकाश नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. जिसका नाम अमन कुमार बताया जा रहा है. पुलिस के द्वारा पूछताछ के दरमियान उसने बताया है कि वह शराब लाने के लिए यूपी गया था और वापसी के क्रम में वह चेक पोस्ट पर पकड़ा गया.
Comments
Post a Comment