एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : रविवार कि देर रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से राजपुर थाना क्षेत्र का संगराव गांव दहल उठा। बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है। पुराने जमीनी विवाद के कारण गोली चलने की बात कही जा रही है। गोलीबारी के दौरान मौक़े पर भगदड़ मच गया। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते हीं आनन फानन में पुलिस मौक़े पर पहुंची। पुलिस को देखते ही उपद्रवी भाग गए। दोनों पक्षों ने लिखित आवेदन देकर दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
इस घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव के ही मनोज पांडेय एवं विनोद पांडेय के बीच पूर्व से ही किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद में पिछले कई महीनो से दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी। बीच-बीच में कई बार बहस भी हुई थी। फिर भी मामला शांत नहीं हुआ। रविवार की देर रात इन दोनों पक्षों के बीच पहले कहा सुनी हुई फिर बढ़ते-बढ़ते बात इतनी बढ़ गई कि अपना वर्चस्व दिखाने को लेकर इन दोनों पक्षों के बीच हवाई फायरिंग होने लगी।
इस घटना में लगभग आधा दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग हुई। गोलियों की तड़तड़ाहट से मौक़े पर सनसनी फ़ैल गया. गनीमत यह रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक जिंदा कारतूस व कुछ खोखा बरामद किया है.
इस मामले में थानाध्यक्ष राजपुर संतोष कुमार का कहना है कि दोनों पक्ष ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है।एक पक्ष के चंद्र प्रकाश पांडेय एवं दूसरे पक्ष के चमेली देवी पति स्व.विनोद पांडेय के द्वारा लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें दोनों पक्ष से दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द हीं उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
Comments
Post a Comment